भाजपा कार्यालय झुंझुनूं में जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित
22 मई को बीकानेर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर हुई चर्चा

झुंझुनूं : जिले के भाजपा कार्यालय में भाजपा संगठन प्रभारी धोद विधायक गोवर्धन तथा भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं सहित पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश सूरा ने बताया कि बैठक में 22 मई को बीकानेर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चर्चा हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को विधानसभा वार अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जाने के लिए दो-दो बसों की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, पूर्व सांसद नरेंद्र खींचड़, पिलानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष कैलाश सुरा, भूतपूर्व सैनिक सोसायटी झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझड़िया, पूर्व सैनिक संघ के महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा के महासचिव जयसिंह बराला, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा की उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह मान, नौसैनिक संस्था के महासचिव दलीप झाझड़िया, नौसैनिक संस्था झुंझुनूं के पेटी ऑफिसर बजरंग लाल, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल भांबू, कैप्टन प्रताप सिंह पुनियां, कैप्टन गोपीचंद जांगिड़, हवलदार नेमीचंद कुलहरी, केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स महासचिव विनोद मुंड उपस्थित रहे।