खबर का असर : जागी पटियाला ट्रैफिक पुलिस, गलती सुधार चालान किया रद्द
पटियाला ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही से जारी चालान रद्द नहीं किया था

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के निवासी श्रवण कुमार फगेड़िया को घर बैठे गाड़ी का चालान भेजा गया था । यह चालान घर से लगभग 400 किलोमीटर दूर बैठी पंजाब राज्य की पटियाला ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजा गया । पीड़ित गाड़ी मालिक श्रवण कुमार ने इसकी शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों को दी लेकिन इस के बाद भी तीन दिन तक समाधान नहीं किया गया ।
जैसा कि विदित हो श्रवण कुमार की बेलेनो कार RJ 23CE 2227 दिनांक 17.05.2025 को दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर सीकर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में खड़ी थी, जिसका 1000 रुपए का चालान PB189339250517131208 पंजाब ट्रैफिक पुलिस पटियाला द्वारा प्राप्त हुआ था ।

जनमानस शेखावाटी न्यूज से जागी पटियाला ट्रैफिक पुलिस
शिकायत का समाधान न होने पर पीड़ित गाड़ी मालिक श्रवण कुमार ने जब पटियाला ट्रैफिक पुलिस पंजाब की लापरवाही जनमानस शेखावाटी न्यूज से साझा की, तब कल न्यूज जनमानस में प्रकाशित होते ही सुबह 11 बजे चालान जमा कर दिया गया । इस चालान की राशि 1000 रुपए स्वयं ट्रैफिक पुलिस पटियाला पंजाब द्वारा वहन की गई ।
ट्रैफिक पुलिस सी ओ सिटी ने मानी मानवीय भूल
ट्रैफिक पुलिस सी ओ सिटी पटियाला ने बताया कि यह मानवीय भूल है जो गलती से चालान काटा कार न. RJ 23CE 7227 का और भेज दिया कार न. RJ 23CE 2227 को । इस चालान की राशि ट्रैफिक पुलिस पटियाला द्वारा जमा करवा कर इस चालान को रद्द कर दिया गया है । भविष्य में ऐसी लापरवाही ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा ।
जनमानस शेखावाटी निष्पक्ष, सटीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता का प्रमाण
पीड़ित गाड़ी मालिक श्रवण कुमार ने जनमानस शेखावाटी न्यूज मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है जो निष्पक्ष, सटीक और जिम्मेदारी के साथ प्रशासन एवं आम जनता के बीच की कड़ी है । जनमानस शेखावाटी न्यूज इसका सटीक प्रमाण है ।