[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुर्घटना को न्यौंता देता क्षतिग्रस्त पुलिया, लोहे के सरीए निकले हुए है बाहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दुर्घटना को न्यौंता देता क्षतिग्रस्त पुलिया, लोहे के सरीए निकले हुए है बाहर

दुर्घटना को न्यौंता देता क्षतिग्रस्त पुलिया, लोहे के सरीए निकले हुए है बाहर

खेतड़ी नगर : केसीसी के पुराने सामुदायक केंद्र के सामने नाले के ऊपर बनाए गए कलवट (पुलिया) काफी दिनो से क्षतिग्रस्त होकर उसके सरिए बाहर निकले हुए है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार पुराने सामुदाय केंद्र के सामने आवासिए क्वार्टर है, क्वार्टरों के सामने पानी निकासी के लिए नाला बना हुआ है जिस पर केसीसी नगर प्रशासन द्वारा नाले को क्रॉस करने के लिए कलवट (पुलिया) बनाया हुआ है। एक पुलिये के बीचों बीच से सीमेंट उखड़ जाने से पुलिये पर लगे हुए सरीए बाहर निकल गए जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्वार्टरों में रहने वालों ने बताया कि सुभाष मार्केट से थर्ड सेक्टर की तरफ जाने वाला छोटा रास्ता यही होने के कारण वाहन चालक इधर से ही गुजरते है, इस संबंध में कई बार नगर प्रशासन को अवगत करवा दिया लेकिन अभी तो कोई ध्यान नही दिया, सरीए जमीन से काफी बाहर की तरफ निकले हुए है जिससे कई वाहनों को टायर में सरीए लगने से वाहनों को नुकसान हुआ है। समय रहते अगर क्षतिग्रस्त पुलिये को दुरूस्त नही किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles