शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022: पेपर लीक मामले में फरार टॉपर कविता लखेर को SOG ने पकड़ा, 25 लाख में खरीदा था पेपर
राजस्थान के जयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में फरार टॉपर कविता लखेर को एसओजी ने 17 मई 2025 को वैशाली नगर से गिरफ्तार कर लिया है. कविता ने 25 लाख में पेपर खरीदा था.

Rajasthan Teacher Paper leak: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में फरार टॉपर कविता लखेर को जयपुर की विशेष कार्य बल (एसओजी) ने धर दबोचा. कविता ने 25 लाख रुपये में पेपर खरीदकर स्कूल व्याख्याता अर्थशास्त्र परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. लंबे समय तक पुलिस को चकमा देने वाली कविता को 17 मई 2025 को वैशाली नगर से गिरफ्तार किया गया.
25 लाख में खरीदा था पेपर
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वी.के. सिंह ने बताया कि 15-16 अक्टूबर 2022 को हुई इस परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जांच में पता चला कि कविता ने अपने भाई दीपक लखेर के जरिए पेपर लीक माफियाओं से 25 लाख रुपये में प्रश्नपत्र खरीदा. परीक्षा से एक रात पहले जयपुर में उन्हें पेपर मिला जिसे पढ़कर उन्होंने रातभर तैयारी की और टॉप रैंक हासिल कर लिया.
परीक्षा केंद्र पर दिखाई थी तेजी
कविता ने परीक्षा केंद्र पर भी सबको चौंकाया. वे पहले से मौजूद थीं और दूसरों से तेज गति से पेपर हल करती दिखीं. पूछताछ में कविता ने कबूल किया कि इससे पहले कई प्रतियोगी परीक्षाओं में वे फेल हुई थीं. पहली बार पेपर पहले मिलने पर ही वे मेरिट में आईं.
माउंट आबू से सांगानेर तक छिपती रही
गिरफ्तारी से बचने के लिए कविता माउंट आबू, जोधपुर और जयपुर के सांगानेर, मुथारा गेट, टोंक रोड के फ्लैट्स में छिपती रही. एसओजी की सतर्कता से आखिरकार वे वैशाली नगर में पकड़ी गईं. कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
अभी और गिरफ्तारियां होंगी
एसओजी का कहना है कि इस पेपर लीक गिरोह में कई और लोग शामिल हो सकते हैं. कविता से पूछताछ में नए खुलासे होने की उम्मीद है जिससे अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सकता है. यह कार्रवाई भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए बड़ा कदम है.