[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी विधायक का खुंडियां में भव्य नागरिक सम्मान, कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल को लेकर आन्दोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी विधायक का खुंडियां में भव्य नागरिक सम्मान, कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल को लेकर आन्दोलन की चेतावनी

पिलानी विधायक का खुंडियां में भव्य नागरिक सम्मान, कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल को लेकर आन्दोलन की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : ग्राम पंचायत खुंडियां में रविवार को पिलानी विधायक पितराम सिंह काला का नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह में जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस पदाधिकारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पितराम सिंह काला ने कहा कि पिलानी क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी पहली ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पिलानी क्षेत्र को कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना से जोड़ने के लिए उनका संघर्ष निरंतर जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि ज़रूरत पड़ी, तो इस परियोजना के लिए आन्दोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।” विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र की सिंचाई और पेयजल की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए यह परियोजना बेहद आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और जनता के साझा प्रयास से ही विकास संभव है।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, चिड़ावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सैनी, बजरंग सिंह शेखावत, लक्ष्मण मनोहर नारनौलिया, अमर सिंह शेखावत, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला, रणबीर पूनियां (ब्लॉक सचिव, कांग्रेस), सरपंच मोहन, विजेंद्र, अनिल कटेवा, बख्तावरपुरा सरपंच सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं, पूर्व सरपंचों, किसानों और युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर परमानंद बुडानियां, मोती पारीक, सत्यवीर, राजेन्द्र बलौदा, सवाई सिंह शेखावत, रामेश्वर, समुंद्र सिंह, गुलजारी लाल, बंसी राम कुलहरिया, हनुमान, सतपाल, जय सिंह, मातु सिंह, हरि सिंह शिलायच, मनसुख, दलीप, रोहितास सहित अनेक ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन राजवीर नारनौलिया ने किया।

Related Articles