शराब के नशे में बेटे ने माता-पिता को पीटा:किराना दुकान के ताले तोड़े, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
शराब के नशे में बेटे ने माता-पिता को पीटा:किराना दुकान के ताले तोड़े, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

सरदारशहर : सरदारशहर के अजीतसर गांव में एक बेटे ने शराब के नशे में अपने माता-पिता के साथ मारपीट की। आरोपी शेर मोहम्मद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पीड़ित हाकम अली खां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा शेर मोहम्मद अक्सर शराब पीकर घर आता है। वह माता-पिता से गाली-गलौच और झगड़ा करता है।
16 मई की शाम करीब 7 बजे शेर मोहम्मद नशे में घर आया। उसने अपने पिता हाकम अली और मां जैतून बानो के साथ मारपीट शुरू कर दी। पड़ोसी लियाकत खां, आलमान और राकेश प्रजापत ने बीच-बचाव कर दंपती को बचाया। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद डर के मारे दंपती रिश्तेदारों के यहां चले गए। इस दौरान शेर मोहम्मद ने घर लौटकर किराना दुकान के ताले तोड़ दिए। पीड़ित ने सरदारशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।