[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चारावास को गुढ़ागौड़जी तहसील में ही रखने का प्रस्ताव, देंगे ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चारावास को गुढ़ागौड़जी तहसील में ही रखने का प्रस्ताव, देंगे ज्ञापन

चारावास को गुढ़ागौड़जी तहसील में ही रखने का प्रस्ताव, देंगे ज्ञापन

खेतड़ी : चारावास गांव की चौपाल पर शुक्रवार को पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजन हुआ। देर रात चली बैठक में ग्रामीणों ने चारावास ग्राम पंचायत को गुढ़ागौड़जी तहसील में ही रहने के लिए सर्वसमति से निर्णय लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नीमकाथाना जिला बनने पर हमारी ग्राम पंचायत को गुढ़ागौड़जी तहसील में शामिल कर दिया गया था। नीमकाथाना जिला निरस्त होने के बाद तहसील कार्यालय गुढागौड़जी में रखा गया। जो हमारे लिए हर दृष्टि से उपयुक्त है। इसलिए हम गुढ़ागौड़जी तहसील में ही रहना चाहते हैं। हम खेतड़ी तहसील में दोबारा शामिल नहीं होना चाहते। तहसील अगर चनाना को बनाया जाता है हमारे अत्यधिक निकट होने के कारण हम तहसील चनाना में शामिल होंगे।

बैठक में पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, पूरण सिंह चाहर, हरि सिंह मांठ, कपिल चाहर, रवि दत्त चाहर ,होशियार सिंह, इंद्राज सिंह,वीर सिंह रामेश्वर लाल भगासरा, शिवदत्त कल्याण, महेंद्र सिंह भगासरा, अरुण शर्मा, राजेश ,मेहरचंद बोराण,महावीर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने सर्वसमति से यह भी निर्णय किया कि इस संबंध में वे जिला कलक्टर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर चारावास को यथावत गुढा गौडजी तहसील में रखा जाने के लिए ज्ञापन देंगे।

Related Articles