सीकर में नाबालिग लड़की से रेप:आरोपी जबरन एक कमरे में लेकर गया, विरोध करने पर धमकाया, पुलिस जांच में जुटी
सीकर में नाबालिग लड़की से रेप:आरोपी जबरन एक कमरे में लेकर गया, विरोध करने पर धमकाया, पुलिस जांच में जुटी

सीकर : सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मध्यप्रदेश निवासी वीरसिंह उनकी बेटी को जबरन अपने कमरे में ले गया, जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी।
दांतारामगढ़ में युवती गायब
एक अन्य घटना में दांतारामगढ़ इलाके से एक 25 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी 15 मई की सुबह लगभग 10:30 बजे घर से कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।