चूरू के इस्लाम खान को नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने पर जयपुर में किया सम्मानित
चूरू के इस्लाम खान को नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने पर जयपुर में किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
जयपुर/चूरू : नेशनल पेनचक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लेने पर चूरु के वार्ड नंबर 38 के मोहम्मद इस्लाम खान उनके पिता हेडकांस्टेबल मोहम्मद आमीन खान, भाई शाबाज खान, एवं कोच नरपत सिंह दूधवाखारा व पूरणमल जाट राजस्थान टीम कोच ओर इंटरनेशनल रेफरी का फोर्थ आर एसी पुलिस कमांडेंट समीर कुमार दुबे, डीवाईएसपी राजेश चौधरी, कंपनी कमांडर मीराबाई, सूबेदार अर्जेंट रामकिशन प्लाटून कमांडर कलश चाँद ओर राजेंदर सिंह बीएचएम ओमप्रकाश शर्मा, सीएचएम भवानी सिंह ओर बटालियन के सभी अधिकारियो जवानों की मोजूदगी में चेनपूरा जयपुर साफा पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।