सुलताना में दर्दनाक सड़क हादसा:तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक युवक की पहचान हुई, महिला अज्ञात
सुलताना में दर्दनाक सड़क हादसा:तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक युवक की पहचान हुई, महिला अज्ञात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना कंवर
झुंझुनूं : झुंझुनूं के सुलताना थाना क्षेत्र के क्यामसर-महरमपुर रोड पर बीती रात को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक और युवती की जान चली गई। हादसा रात को करीब ढाई से तीन बजे होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन पुलिस को सुबह सूचना मिली। जब सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने हादसे की गाड़ी और उसमें मृतकों को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। सुलताना एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब छह-साढ़े बजे सूचना मिली थी कि क्यामसर-महरमपुर रोड पर पॉवर हाउस के पास एक गाड़ी पेड़ से टकराई हुई और उसमें एक युवक व एक युवती की लाश भी है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

गाड़ी में मृतक युवक का एक आई कार्ड और आधार कार्ड मिला। जिसके अनुसार पुलिस के सामने आया कि मृतक युवक अक्षय कौशिक है। जो गाजियाबाद का रहने वाला है। अपने मामा के ही मासिक पत्रिका में बतौर संवाददाता काम करता है। पुलिस ने अक्षय कौशिक के मामा से संपर्क किया और इसके बाद मामा व भाई चिड़ावा पहुंचे। इधर युवती के पास भी पुलिस को मोबाइल मिला। जिससे पुलिस ने कॉल करके मृतक युवती की बहन से संपर्क किया। जिसने बताया कि यह मोबाइल उसकी बहन तसुबा का है।
अक्षय कौशिक के परिजनों ने बताया कि रात को आठ बजे तक अक्षय कौशिक कार्यालय में ही था। इसके बाद कार्यालय बंद करके वह घर गया और अपने दोस्त की गाड़ी लेकर खाटूश्यामजी जाने की बात कहकर रात को निकला था। युवती के बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है। अक्षय कौशिक शादीशुदा था। पुलिस ने उप जिला अस्पताल चिड़ावा में मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं युवती की शिनाख्ती के लिए उसके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। जो देर रात तक चिड़ावा पहुंचेंगे।

मोड़ में अनियंत्रित हो गई गाड़ी
महरमपुर-क्यामसर रोड पर पावर हाउस के पास एक खड़ा मोड़ है। जहां अक्सर हादसे होते है। यह गाड़ी भी इसी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और गाड़ी की स्पीड तेज थी। जिससे ना केवल गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बल्कि गाड़ी सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। रात को हादसा ढाई से तीन बजे के बीच होने की संभावना है। सुबह रोड से गुजरने वाले ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
युवती को लेकर अलग-अलग जानकारियां
इधर, युवती को लेकर अलग-अलग जानकारियां अभी तक सामने आई है। मृतक अक्षय कौशिक के परिजनों ने युवती को पहचानने और जानने से इंकार किया है। तो मृतक युवती के फोन से जिस महिला से पुलिस ने फोन पर बातचीत की। उसने मृतका का नाम तसुबा बताया है और जानकारी दी है कि वह उसकी बहन नरगिस है। उसने बताया कि कथित तसुबा के दो बच्चे है। जो तसुबा के पति की मौत के बाद नरगिस के पास रह रहे है। वहीं युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन का नाम तसुबा नहीं। बल्कि शबनम है। जिसके तीन बच्चे है। जो मदरसे में रहते है। पहले पति से उसका तलाक हो गया था। दूसरा पति जेल में है। पुलिस के सामने ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि मृतका युवती का एक भाई भी जेल में है। कुल मिलाकर युवती से जुड़ी जानकारियां पूरी पहेली है। युवती के किसी भी परिजन को नहीं पता कि वह राजस्थान कैसे पहुंची। ना ही युवती किसी को बताकर आई। पुलिस अब परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। ताकि युवती की पहचान और उसके राजस्थान आने की जानकारी मिल पाए। बहरहाल, युवती के शव का पोस्टमार्टम परिजनों की शिनाख्त होने के बाद रविवार सुबह ही होगा।
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा उपायों की मांग की
हादसे के बाद शनिवार को स्थानीय लोगों ने बताया- क्यामसर के पास मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मोड़ पर प्रशासन को चेतावनी संकेत लगाना चाहिए।
सुलताना थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया की
रात 3 बजे घटना की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची। कार में एक युवक और महिला के शव मिले। उन्हें सुलताना हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। कार को थाने लाकर खड़ी की। युवक के पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी अक्षय पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई। हालांकि महिला (30) की पहचान अभी नहीं हुई है।
