[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर उप जिला अस्पताल में आयोजन:स्वास्थ्यकर्मियों ने समाज को जागरूक करने की ली शपथ, एक माह तक चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर उप जिला अस्पताल में आयोजन:स्वास्थ्यकर्मियों ने समाज को जागरूक करने की ली शपथ, एक माह तक चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर उप जिला अस्पताल में आयोजन:स्वास्थ्यकर्मियों ने समाज को जागरूक करने की ली शपथ, एक माह तक चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

चिड़ावा : चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ के नेतृत्व में चिकित्सकों और स्टाफ ने हिस्सा लिया। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि उच्च रक्तचाप को मूक हत्यारा कहा जाता है। यह बिना लक्षणों के भी गंभीर हो सकता है। अगले एक माह तक विशेष जागरूकता गतिविधियां चलेंगी। इनमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जांच और परामर्श शामिल हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने उच्च रक्तचाप के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने नियमित रक्तचाप की जांच की सलाह दी। संतुलित खानपान, व्यायाम और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में चिकित्सा स्टाफ ने संकल्प लिया। वे खुद जागरूक रहेंगे और समाज को भी जागरूक करेंगे। लोगों को समय-समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह, एलएचवी विधा ढाका समेत पूरा चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ मौजूद था। यह पहल क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

Related Articles