पक्षियोंके लिए स्कूली बच्चों की पहल:गणेश्वर के संस्कृत स्कूल में पंछी को दाना-पानी अभियान शुरू, छात्रों ने बांधे परिंडे
पक्षियोंके लिए स्कूली बच्चों की पहल:गणेश्वर के संस्कृत स्कूल में पंछी को दाना-पानी अभियान शुरू, छात्रों ने बांधे परिंडे

नीमकाथाना : गणेश्वर के संस्कृत स्कूल में पक्षियों के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। स्कूल के विद्यार्थियों ने हर साल की तरह इस बार भी गर्मी के मौसम में पक्षियों की मदद के लिए ‘पंछी को दाना-पानी’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बच्चों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों की छतों और आंगनों में परिंडों में पानी भरकर रखें। साथ ही नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाना भी डालें। यह छोटा सा प्रयास लाखों पक्षियों की जान बचा सकता है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदना जगाना है। इससे भीषण गर्मी में पक्षियों को दाना-पानी मिल सकेगा और उनके जीवन की रक्षा हो सकेगी। अभियान में विदुषी प्रेम बहन, प्राध्यापक आशा मीणा, आशा वर्मा और सेवाभावी शिक्षक योगेश शर्मा ने भाग लिया। इसके अलावा प्राध्यापक सुरेश सैनी, अशोक प्रजापत, प्राचार्य डॉ. रवींद्र शर्मा, लोकेश सैनी, विजेंद्र कुमावत और गजेन्द्र कालावत सहित कई विद्यार्थी भी मौजूद रहे।