कृषि उपज मण्डी समिति चूरू में खाली भूखण्डों का गोदाम हेतु आवंटन हेतु आवंटन समिति की बैठक आयोजित
कृषि उपज मण्डी समिति चूरू में खाली भूखण्डों का गोदाम हेतु आवंटन हेतु आवंटन समिति की बैठक आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी समिति, चूरू में पूर्व में आवंटित दुकानों के पीछे खाली भूखण्डों का गोदाम हेतु आवंटन के लिए गुरुवार को आत्मा परियोजना सभाकक्ष में आवंटन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मंडी सचिव पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में आवंटन समिति द्वारा कुल 31 भूखण्डों के विरूद्ध प्राप्त 25 आवेदकों की स्थाई पात्रता सूची जारी करते हुए आवंटन प्रस्तावित कर सफल आवंटियों की सूची जारी पर 22 मई, 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर निदेशालय को अनुमोदन हेतु भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला कलक्टर प्रतिनिधि के रूप में चूरू तहसीलदार, चूरू उपखण्ड अधिकारी, कृषि विपणन विभाग बीकानेर क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, कृषि उपज मण्डी समिति सचिव एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष व व्यापारीगण उपस्थित रहे।