[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण आग:लाखों का नुकसान, नालावा गांव के पास हुआ हादसा, बिजली के तार से संपर्क को माना जा रहा है आग का कारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण आग:लाखों का नुकसान, नालावा गांव के पास हुआ हादसा, बिजली के तार से संपर्क को माना जा रहा है आग का कारण

पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण आग:लाखों का नुकसान, नालावा गांव के पास हुआ हादसा, बिजली के तार से संपर्क को माना जा रहा है आग का कारण

झुंझुनूं : जिले के मंड्रेला रोड पर मंगलवार की सुबह एक बड़ा और हादसा सामने आया। नालावा गांव के पास पराली से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक भीषण आग लग गई। यह ट्रॉली केटीए पावर्स प्राइवेट लिमिटेड के बायोमास ऊर्जा संयंत्र की ओर जा रही थी और इसमें लगभग 270 क्विंटल सूखी पराली भरी हुई थी। सुबह करीब 7 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

बिजली के तार से संपर्क बना आग का कारण

यह घटना मंड्रेला कस्बे के नजदीक स्थित नालावा गांव के पास उस समय हुई, जब ट्रैक्टर ट्रॉली पीपली चौक से मंड्रेला की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण ट्रॉली का बिजली के तार से छू जाना बताया जा रहा है। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

मोतीलाल स्टेडियम से लगनी स्टार्ट हुई थी आग
मोतीलाल स्टेडियम से लगनी स्टार्ट हुई थी आग

दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में हो रही है भारी मशक्कत

घटना की गंभीरता को देखते हुए झुंझुनूं शहर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर रवाना की गईं। इसके अतिरिक्त, केटीएफ पावर प्लांट की अपनी एक फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने के प्रयासों में शामिल हो गई। तीनों गाड़ियों की टीम पिछले चार घंटों से लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन तेज हवा और ट्रॉली में भरी पराली की अत्यधिक मात्रा के कारण आग को पूरी तरह से नियंत्रित करना अभी तक संभव नहीं हो सका है। आग तेजी से फैलती जा रही है, जिससे राहत कार्यों में भी काफी मुश्किलें आ रही हैं।

500 मीटर तक आग लगती चला ट्रक
500 मीटर तक आग लगती चला ट्रक

पावर प्लांट के कर्मचारियों ने दिखाई तत्परता

केटीएफ पावर प्लांट की फायर ब्रिगेड में तैनात चालक मोहित राजवीर और फायरमैन अमित व प्रदीप आग बुझाने के कार्य में लगातार जुटे हुए हैं। चालक मोहित राजवीर ने बताया कि आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। उन्होंने जानकारी दी कि ट्रॉली पीपली चौक की तरफ से आ रही थी और सीधे प्लांट की ओर जा रही थी, जहां पराली का उपयोग बिजली बनाने के लिए किया जाता है। राजवीर ने यह भी बताया कि जिस ट्रॉली में आग लगी थी, उसमें लगभग 270 क्विंटल सूखी पराली भरी हुई थी, जो लगभग पूरी तरह से जल चुकी है।

Related Articles