[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली कनेक्शन करते समय 2 युवकों की मौत:11Kv लाइन के करंट की चपेट में आए, एक झटके से नीचे गिरा, दूसरा चिपका रह गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बिजली कनेक्शन करते समय 2 युवकों की मौत:11Kv लाइन के करंट की चपेट में आए, एक झटके से नीचे गिरा, दूसरा चिपका रह गया

बिजली कनेक्शन करते समय 2 युवकों की मौत:11Kv लाइन के करंट की चपेट में आए, एक झटके से नीचे गिरा, दूसरा चिपका रह गया

सीकर : सीकर में 11kv लाइन से बिजली कनेक्शन कर रहे दो मजदूर करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक तार से चिपका रह गया, जबकि दूसरा झटके से दूर जाकर गिरा। झुलसने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गोकुलपुरा स्थित बगाड़ियों की ढाणी में शाम करीब साढ़े 5 बजे हुआ। गोकुलपुरा थानाधिकारी इंस्पेक्टर प्रीति बेनीवाल ने बताया कि बगाड़ियों की ढाणी में 11kv बिजली की लाइन के कनेक्शन का काम चल रहा था। काम करने के दौरान अनिल (27) पुत्र ओमप्रकाश निवासी रानोली और नरेंद्र(27) पुत्र रामपाल निवासी काबरियावास करंट की चपेट में आ गए।

मृतक अनिल और नरेंद्र। (फाइल फोटो)
मृतक अनिल और नरेंद्र। (फाइल फोटो)

हादसे में एक मजदूर तो झटका लगने पर नीचे गिर गया, लेकिन दूसरा बिजली के खंभे के बीच तारों पर ही चिपक गया। इससे दोनों बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव को सीकर में एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल ने बताया- दोनों युवक बिजली विभाग में ठेकेदार के जरिए काम करते थे। आज काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से घटना में दोनों का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। जगह-जगह घाव भी दिखाई दे रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना में ठेकेदार की लापरवाही को कारण बताया। उन्होंने कहा कि जब शटडाउन लेने के बाद काम किया जाता है तो फिर करंट आने से मौत कैसे हो सकती है। बिना सुरक्षा उपकरणों के दोनों मजदूरों से काम करवाया जा रहा था।

अस्पताल में रोते हुए परिजन।
अस्पताल में रोते हुए परिजन।

Related Articles