पानी में फैले करंट की चपेट में आया युवक,मौत:सीकर में मामा के पास रहता था,कल होगा पोस्टमार्टम
पानी में फैले करंट की चपेट में आया युवक,मौत:सीकर में मामा के पास रहता था,कल होगा पोस्टमार्टम

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में आज रात पानी में फैले करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक मूल रूप से सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके का रहने वाला है। जो सीकर में अपने मामा के पास रहता था। फिलहाल युवक के शव को सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक का नाम रोहित कुमावत (18) है। दरअसल आज सीकर में शाम 5 से 7:30 बजे तक बारिश हुई। इस बारिश के चलते सीकर में कृषि उपज मंडी के पीछे सैनी नगर में जलभराव हो गया। यहां पानी में फैले करंट की चपेट में रोहित आ गया। जिससे रोहित की मौत हो गई। आसपास के लोग रोहित को इलाज के लिए सीकर के एसके हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर्स ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल रोहित के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सुबह उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होगा।