ट्रेलर किराए पर देकर धोखाधड़ी, 4.43 लाख रुपए लिए:बीकानेर से नेपाल में खाली करना था; ट्रांसपोर्ट और ट्रेलर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
ट्रेलर किराए पर देकर धोखाधड़ी, 4.43 लाख रुपए लिए:बीकानेर से नेपाल में खाली करना था; ट्रांसपोर्ट और ट्रेलर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

सीकर : सीकर के धोद थाना इलाके में ट्रेलर किराए पर देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बीकानेर से माल लोड करके नेपाल पहुंचाना था। लेकिन अब तक माल नेपाल नहीं पहुंचा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर के धोद पुलिस थाने में कैरु निवासी जगवीर ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह भवानी रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी कर रहे हैं। 8 अप्रैल को उन्होंने शिव रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी से तीन ट्रेलर किराए पर लिए। तीनों ट्रेलर के मालिक का नाम चैनाराम, राकेश और सांवरमल है। जो शिव रोड लाइंस के मालिक से मिले हुए हैं।
यह तीनों ट्रेलर बीकानेर से विराटनगर नेपाल के लिए लोड होकर रवाना हुए। जिनका एडवांस किराया 4.43 लाख रुपए उन्होंने शिव रोड लाइंस के अकाउंट में डाल दिए। लेकिन अब तक तीनों गाड़ियां नेपाल के विराटनगर नहीं पहुंची और न ही भवानी रोडवेज ट्रांसपोर्ट के पास पहुंची है। जब इस बारे में जगवीर शिव रोड लाइंस कंपनी में कॉल करता है तो वह लोग उसे गुमराह करते हैं और संतुष्ट जवाब नहीं देते।
जब जगवीर ने ट्रेलर के ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि उसने माल धोद के कासली और बोसाना में खाली कर दिया। जगवीर ने शिव रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक धन्नाराम को कॉल किया तो पहले तो उसने तीन दिन का समय दिया। लेकिन 11 मई से वह फोन ही नहीं उठा रहा है। फिलहाल अब धोद पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मालिक धन्नाराम और तीनों गाड़ियों के मालिक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।