[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:गुढ़ा रेलवे फाटक पर के पास हुआ दर्दनाक हादसा, अजाड़ी में कार्यरत थीं मृतका अर्चना जांगिड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:गुढ़ा रेलवे फाटक पर के पास हुआ दर्दनाक हादसा, अजाड़ी में कार्यरत थीं मृतका अर्चना जांगिड़

महिला टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:गुढ़ा रेलवे फाटक पर के पास हुआ दर्दनाक हादसा, अजाड़ी में कार्यरत थीं मृतका अर्चना जांगिड़

झुंझुनूं : झुंझुनूं में मंगलवार को सरकारी महिला टीचर ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह 8:20 बजे की है। जानकारी के अनुसार, सुबह 8:15 बजे गुढ़ा फाटक बंद था। फाटक बंद होने के कारण वहां एक बस रुकी हुई थी। श्रीगंगानगर से जयपुर की ओर जा रही ट्रेन करीब 8:20 बजे जब गुढ़ा फाटक के पास पहुंची तो बस से उतरकर टीचर ने ट्रेन के आगे कूद गईं।

कोतवाली थाने के ASI यूसुफ खान ने बताया- मृतका की पहचान अर्चना जांगिड़ (38) पत्नी संदीप जांगिड़ निवासी झुंझुनूं के रूप में हुई है। अर्चना आजाडी कला गांव के राजकीय सेठ रघुनाथ पोद्दार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सेकेंड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत थीं। शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुढ़ा फाटक के नजदीक एक दीवार के पास सरकारी टीचर का शव।
गुढ़ा फाटक के नजदीक एक दीवार के पास सरकारी टीचर का शव।

बस से उतरकर ट्रैक पर गई, बचाने दौड़े, लेकिन चपेट में आई

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अली के अनुसार, गुढ़ा फाटक बंद होने के कारण रुकी बस से उतर कर अर्चना फाटक पार कर सीधे रेलवे ट्रैक पर चली गईं। इसके बाद उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस दौरान उन्हें बचाने के लिए एक युवक ट्रैक की तरफ दौड़ा। वह कुछ कर पाता, इससे पहले अर्चना ट्रेन की चपेट में आ गई। अर्चना उछलकर दूर जाकर गिरी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन वहीं रोक दी।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीडीके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस ने अर्चना जांगिड़ के परिजनों को घटना की सूचना दी। उनसे पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार सुबह इसी ट्रैक पर टीचर अर्चना जांगिड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
मंगलवार सुबह इसी ट्रैक पर टीचर अर्चना जांगिड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

लोग बोले- मिलनसार थीं अर्चना, हर कोई स्तब्ध

स्थानीय लोगों और स्कूल के स्टाफ के अनुसार, अर्चना जांगिड़ जिम्मेदार और मिलनसार शिक्षिका थीं। उनके इस अप्रत्याशित कदम से हर कोई स्तब्ध है। स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस खबर से गहरे सदमे में हैं।

पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। यह जांच की जा रही है कि क्या आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या कार्यस्थल से जुड़ा कोई कारण था। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

12 साल से आजाडी कला गांव में टीचर थीं

झुंझुनूं के जांगिड़ गेस्ट हाउस साह मार्केट निवासी अर्चना जांगिड़ ने 5 जनवरी 2013 को बालिका स्कूल (आजाडी कला) में जॉइन किया था। यहां से 11 जनवरी 2021 को उनका ट्रांसफर राजकीय सेठ रघुनाथ पोद्दार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हो गया। तब से वे इस स्कूल में गणित विषय पढ़ाती थीं। अर्चना ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीएससी और शेखावाटी दीनदयाल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट किया था। उनके परिवार में पति संदीप जांगिड़, बेटा गर्वित (4) और विदित (12) हैं।

Related Articles