झुंझुनूं में विधायक राजेंद्र भांबू घायल:मेहरादासी गांव से लौटते समय फॉर्च्यूनर को हरियाणा नंबर की गाड़ी ने मारी थी टक्कर, 2 आरोपी डिटेन
झुंझुनूं में विधायक राजेंद्र भांबू घायल:मेहरादासी गांव से लौटते समय फॉर्च्यूनर को हरियाणा नंबर की गाड़ी ने मारी थी टक्कर, 2 आरोपी डिटेन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में सोमवार शाम को विधायक राजेंद्र भांबू की फॉर्च्यूनर को एक हरियाणा नंबर की ह्यूंडई वर्ना कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में सवार विधायक को हल्की चोटें भी आई है। घटना के बाद उन्हें तुरंत ही निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मामले में 2 आरोपियों को डिटेन किया गया है।
हादसा शहर के गोलाई मोड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, वे मेहरादासी गांव में शहीद सुरेंद्र मोगा को श्रद्धांजलि अर्पित कर लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे गोलाई मोड पर हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए।

हादसे में विधायक भांबू को आंखों के पास हल्की चोटें आईं। उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने भी भांबू को फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
भांबू ने बताया- डिप्टी सीएम दीया कुमारी मेहरादासी गांव में शहीद सुरेंद्र मोगा को श्रद्धांजलि अर्पित करने गई थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होकर वे भी लौट रहे थे। इसी बीच गोलाई मोड पर लहराती हुई एक कार ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में आंख के ऊपर चोट आई है, लेकिन इसमें चिंता की बात नहीं है।
हालांकि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी, उसमें शराब की बोतलें मिली है और उसमें सवार लोग भी ठीक नहीं थे।

पुलिस बोली- 2 आरोपी डिटेन
मामले में कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे में शामिल हरियाणा नंबर की गाड़ी जब्त कर ली है। फिलहाल विधायक सुरक्षित हैं। मामले में हवाई पट्टी से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, मेडिकल करवाने के बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है।