भैंसरोड़गढ़ में लूट के मामले का खुलासा:3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, गहने और 5 लाख रुपए लूटे थे
भैंसरोड़गढ़ में लूट के मामले का खुलासा:3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, गहने और 5 लाख रुपए लूटे थे

चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स से हुई लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। घटना 17 अप्रैल की है।
रावतभाटा निवासी परेश सोनी अपनी मध्यप्रदेश, गांव सिंगोली स्थित भावना ज्वेलर्स से बाइक पर रावतभाटा जा रहे थे। श्रीपुरा के आगे पीर दरगाह से पहले चार बदमाशों ने उनकी बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया। आरोपियों ने मारपीट कर सोने-चांदी के गहने, 5 लाख रुपए नगद और मोबाइल फोन लूट लिए।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया-भैंसरोड़गढ़ थानाधिकारी लक्ष्मी चंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच की। साइबर सेल की मदद से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में थाना बेगूं , गांव मंडावरी निवासी दिलीप कंजर, बेगूं निवासी राजू मेवाड़ा और मध्य प्रदेश के नीमच जिला, थाना सिंगोली, धनगांव निवासी बबलू चौधरी शामिल हैं।
आरोपियों को रावतभाटा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर लूटे गए गहने और नगदी की बरामदगी का प्रयास कर रही है। साथ ही फरार चौथे आरोपी की तलाश जारी है।