सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने वाला गिरफ्तार:साइबर टीम कर रही मॉनिटरिंग, भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की चेतावनी
सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने वाला गिरफ्तार:साइबर टीम कर रही मॉनिटरिंग, भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की चेतावनी

चूरू : चूरू में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले व्यक्ति को रतनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जालेउ निवासी किशन मेघवाल (41) ने अपनी फेसबुक आईडी पर देश विरोधी पोस्ट की थी। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से निगरानी रख रही है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए यह निगरानी और बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट नहीं करे। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट, देश विरोधी सामग्री या सेना की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं करें। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साइबर टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है। वीडियो, फोटो, लाइक और शेयर जैसी गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।