चिड़ावा के बालाजी मंदिर में हवन:पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, जवानों के लिए की प्रार्थना
चिड़ावा के बालाजी मंदिर में हवन:पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, जवानों के लिए की प्रार्थना

चिड़ावा : चिड़ावा के बालाजी मंदिर में एक विशेष हवन का आयोजन किया गया। यह हवन पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हुए पर्यटकों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों की स्मृति में आयोजित किया गया। डालमिया की ढाणी स्थित मंदिर में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनूं के उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल्ला और उर्मिला रोहिल्ला ने मुख्य आहुतियां दीं। हवन के दौरान देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में पंडित प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, इंद्राज सैनी, कमला शेखावत, अन्नूबाला शर्मा, मोहिनी देवी, किरण शर्मा, ज्योति शेखावत, राजबाला, अनिता देवी, रजनी और पूजा राजपूत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।