सुजानगढ़ में एफसीआई गोदाम के बाहर धरना:ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का आरोप, बोले-पैसे वापस दिलाए जाएं
सुजानगढ़ में एफसीआई गोदाम के बाहर धरना:ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का आरोप, बोले-पैसे वापस दिलाए जाएं

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के एफसीआई गोदाम के बाहर ट्रक चालकों का धरना तीन दिन से जारी है। ट्रक चालकों का आरोप है कि एफसीआई के अधिकारी और कर्मचारी माल उतारने के लिए अवैध वसूली कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अमृता चौधरी के अनुसार, एफसीआई में माल खाली करने के लिए एक हजार से 1,500 रुपए तक की रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत नहीं देने पर माल खाली नहीं किया जाता है। ट्रक चालक आशुसिंह ने बताया कि उन्हें माल उतारने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रक चालकों ने तीन दिन पहले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए। साथ ही ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए और यूपीआई या नकद में ली गई रिश्वत की राशि वापस की जाए।
ये रहे मौजूद
धरने में सामाजिक कार्यकर्ता अमृता चौधरी, पूनम भाटी, ड्राइवर बृजमोहन, डूंगरगढ़ मंडी के आशुसिंह, कालूराम खटीक, धनराज, रामचन्द्र, हरिकिशन, हरिनायक और रतनलाल नायक सहित कई लोग शामिल हैं।