किसानों का धरना 494वें दिन भी जारी:16 मई को उपराष्ट्रपति के गांव किठाना कूच का किया ऐलान, छोटे बच्चों ने पानी की समस्या पर जताई चिंता
किसानों का धरना 494वें दिन भी जारी:16 मई को उपराष्ट्रपति के गांव किठाना कूच का किया ऐलान, छोटे बच्चों ने पानी की समस्या पर जताई चिंता

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग के लाल चौक बस स्टैंड पर नहर की मांग को लेकर किसान सभा का धरना जारी है। किसान सभा के तहसील सचिव ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में आयोजित धरने में नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री क्रमिक अनशन पर बैठे।
किसानों से 16 मई को उपराष्ट्रपति के गांव में प्रदर्शन के लिए संपर्क भी किया जा रहा है। अरावली पर्वतमाला की तलहटी में स्थित तातीजा गांव के किसानों ने धरने में हिस्सा लिया। गांव से आए दादा-पोते की जोड़ी में छोटे बच्चों ने भी पानी की समस्या पर चिंता जताई।
किसानों का कहना है कि पिछले 80 वर्षों से सरकारें बहाने बना रही हैं। अब डेढ़ साल से धरना चल रहा है। इस बार वे बिना नहर के समझौता नहीं करेंगे। धरने में तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, कोषाध्यक्ष महेश चाहर समेत कई किसान नेता मौजूद रहे। धरना कमेटी ने कलगांव और पिचानवां में स्टिकर अभियान शुरू किया है। कल से घर-घर जाकर वोट बहिष्कार के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।