चूरू में NH-52 पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा:हाईवे पर बिखरा मिथाइल एल्कोहल, ट्रैफिक प्रभावित; ड्राइवर को मामूली चोट
चूरू में NH-52 पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा:हाईवे पर बिखरा मिथाइल एल्कोहल, ट्रैफिक प्रभावित; ड्राइवर को मामूली चोट

चूरू : चूरू के एनएच 52 पर झंकार होटल के पास शुक्रवार को ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। हादसा तब हुआ जब टैंकर हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। टैंकर में भरा हजारों लीटर मिथाइल एल्कोहल सड़क पर फैल गया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सावधानी के तौर पर नगरपरिषद की दमकलों को भी बुलाया गया।
कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र ने जानकारी दी कि हादसे में टैंकर ड्राइवर को मामूली चोट आई है। बाड़मेर निवासी ड्राइवर हनुमान (32) ने बताया कि वह गुजरात के कांडला पोर्ट से हरियाणा के सांपला तक केमिकल ले जा रहा था। टैंकर को उठाने के लिए दो क्रेन बुलाई गईं, लेकिन अधिक वजन के कारण क्रेन काम नहीं कर पाईं। हादसे से हाईवे का एक तरफ का यातायात प्रभावित हुआ। बाद में दूसरी तरफ से वन-वे यातायात शुरू किया गया।