सीकर में बुजुर्ग ने सुसाइड किया:पत्नी के मर्डर के मामले में जमानत पर था,1 साल पहले फरसे से हत्या कर दी थी
सीकर में बुजुर्ग ने सुसाइड किया:पत्नी के मर्डर के मामले में जमानत पर था,1 साल पहले फरसे से हत्या कर दी थी

सीकर : सीकर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दांतारामगढ़ क्षेत्र के सुरेरा गांव में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 71 वर्षीय कालूराम मीणा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कालूराम अपनी पत्नी की हत्या के मामले में पिछले तीन महीने से जमानत पर थे। उन्होंने अपने घर के सामने बाड़े में छप्पर पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार, एक साल पहले 23 अप्रैल 2024 को कालूराम ने कहासुनी के बाद अपनी पत्नी शरबती देवी की फरसे से हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतका के देवर छीतरमल की शिकायत पर पुलिस ने कालूराम को गिरफ्तार किया था। वह पिछले तीन महीने से जमानत पर बाहर थे। दांतारामगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मामले की जांच जारी है।