देश की विजय प्राप्ति के लिए विप्र फाउंडेशन की अनुकरणीय पहल
देश की विजय प्राप्ति के लिए विप्र फाउंडेशन की अनुकरणीय पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सनातन धर्म के अजर अमर विष्णु भगवान के अवतार भगवान श्री परशुराम जिन्होंने आतताई राजाओं का अपने फरसे का ग्रास बनाकर उनके अत्याचारों से मुक्ति दिलवाने का काम किया । आज के परिवेश में पाक समर्थित आंतकवाद ने देश के आवाम को गोलियों से भूनने का कायराना कृत्य कर रहा है । देश का वैश्विक विप्र समाज संगठन विप्र फाउंडेशन के देशव्यापी आवाह्न पर सेना की सलामती व देश को विजय प्राप्ति के लिए प्रदोष के शुभ अवसर पर शुभ मुहूर्त में सायं 4:15 बजे से पुरोहितों की बगीची में पंडित प्रदीप शर्मा के आचार्यत्व विप्र फाउंडेशन का सिंदुरी संकल्प अभियान के तहत 11 लाख साधना मंत्र साधकों द्वारा ।। ॐ रां रां ॐ रां रां परशुहस्ताय नमः ।। 11 करोड़ नाम जाप के अभियान में सामूहिक भगवान परशुराम जी के माला जाप व पाठ कर राष्ट्रीय जय यज्ञ में आहुति देने आयोजन किया गया । इसकी जानकारी देते हुए विफा के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि सनातन धर्म में जप व तप का विशेष महत्व रहा है । जप व तब के बल पर ही भगवान परशुराम ने आततायियों को मौत के घाट उतारने का काम किया था । इसको लेकर महमिया ने इस सनातन धर्म से ओतप्रोत इस धार्मिक आयोजन में हमारे वीर जांबाजों का हौसला अफजाई व विजय श्री सुनिश्चित करने को लेकर इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बने । इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया, जिला महामंत्री रमाकांत पारीक, पवन पुजारी, सुशील जोशी एडवोकेट, अमृतजोशी जोशी, सुरेंद्र शर्मा,वशिष्ठ शर्मा, राकेश सहल, अनिल जोशी, एडवोकेट नीरज शर्मा, सुरेश तिवारी, सुरेंद्र भीमसरिया आदि ने धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया