[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारत-पाक युद्ध के बीच नवलगढ़ से सुखद खबर – तीन नवजात शिशुओं का नाम रखा गया “सिंदूर”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

भारत-पाक युद्ध के बीच नवलगढ़ से सुखद खबर – तीन नवजात शिशुओं का नाम रखा गया “सिंदूर”

भारत-पाक युद्ध के बीच नवलगढ़ से सुखद खबर – तीन नवजात शिशुओं का नाम रखा गया "सिंदूर"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : भारत-पाक तनाव के बीच जहां देशभर में चिंता और बेचैनी का माहौल है, वहीं नवलगढ़ से एक सुखद और भावनात्मक खबर सामने आई है। नवलगढ़ के जिला अस्पताल में तीन नवजात शिशुओं का जन्म हुआ – दो पुत्र और एक पुत्री। खास बात यह रही कि तीनों के परिजनों ने देशभक्ति और शांति के प्रतीक स्वरूप सभी बच्चों का नाम “सिंदूर” रखा है।

परिजनों ने बताया कि “सिंदूर” न सिर्फ एक नाम है, बल्कि यह त्याग, प्रेम और देशभक्ति का प्रतीक है। युद्ध के बीच यह नाम एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास है – जीवन की शुरुआत और आशा की किरण।

अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की। डॉ. जितेंद्र ने कहा, “यह कदम हमारे समाज में देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों की गहराई को दर्शाता है।”

यह खबर नवलगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले में एक भावनात्मक लहर लेकर आई है। युद्ध की आहट के बीच यह खबर जैसे उम्मीद की एक नई सुबह है।

इन्होंने ने दिया नवजात को जन्म

कंचन रणवीर सिंह, कसेरू के पुत्री ने जन्म लिया,
सीमा प्रभु दयाल ओला, बेरी के पुत्र ने जन्म लिया
मंजू सुनील सैनी, झाझड़ के पुत्र ने जन्म लिया

Related Articles