हर किशोर बनेगा परिवर्तन का सूत्रधार: ‘राइज़ माय पीअर्स’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल समापन
संगत संस्था के प्रेज़ेंस प्रोजेक्ट के तहत मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : संगत संस्था, राजस्थान द्वारा किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए संचालित प्रेज़ेंस परियोजना के अंतर्गत आयोजित ‘राइज़ माय पीअर्स’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन 9 मई 2025 को हुआ। यह 5 दिवसीय प्रशिक्षण 5 मई से 9 मई तक चला, जिसमें 6 विद्यालयों से चयनित 10 किशोरों (प्रत्येक विद्यालय से 2) ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों को पीयर वेलबीइंग लीडर्स के रूप में तैयार करना रहा, जो अब अपने-अपने स्कूलों में 7 प्रमुख जीवन कौशल सिखाकर एक सहयोगी, मानसिक रूप से सशक्त और सहानुभूतिशील माहौल तैयार करेंगे।
प्रशिक्षण का संचालन संगत संस्था की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया, जिसमें वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक आशिष दूत, किशोर मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षक एनी मेवाड़ा, अभिषेक, अनिता और जिला समन्वयक पंकज शर्मा शामिल रहे। इन्होंने संवादात्मक गतिविधियों, समूह चर्चाओं और नेतृत्व विकास सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक आशिष दूत ने इस अवसर पर कहा,
“हर किशोर के भीतर परिवर्तन की ताकत है – हमें बस उसे दिशा देनी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि किशोर संघर्षों से टूटने के बजाय उनसे उबरें और अपने जैसे औरों के लिए उम्मीद बनें।”
इस पहले बैच में भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नवलगढ़ पब्लिक स्कूल, सागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा शास्त्री बल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संगत संस्था ने इन विद्यालयों, उनके शिक्षकों और विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के माता-पिता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पहल में बच्चों को सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
संस्था ने अन्य विद्यालयों को भी इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया है ताकि मिलकर एक ऐसा समाज निर्मित किया जा सके, जहां हर किशोर मानसिक रूप से मज़बूत, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नेतृत्वकर्ता बन सके।