झुंझुनूं में 9:45 से 10 बजे तक रहा ब्लैकआउट:घरों की बिजली बंद कर आमजन ने किया पूरा सहयोग
झुंझुनूं में 9:45 से 10 बजे तक रहा ब्लैकआउट:घरों की बिजली बंद कर आमजन ने किया पूरा सहयोग

झुंझुनूं : बुधवार देर शाम झुंझुनूं शहर में एक अनोखा और महत्वपूर्ण दृश्य देखने को मिला। नागरिक सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से पूरे शहर में रात 9 बजकर 45 मिनट से 10 बजे तक 15 मिनट का पूर्ण ब्लैकआउट किया गया।
इस दौरान शहर की सभी स्ट्रीट लाइट्स, सार्वजनिक स्थानों और घरों की बिजली आपूर्ति पूर्णतः बंद रही। इस अभ्यास में प्रशासनिक अमले के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
सायरन से नागरिकों को किया गया सतर्क
इस ब्लैकआउट की पूर्व सूचना नागरिकों को सायरन के माध्यम से दी गई थी। कलेक्टर रामवतार के निर्देशानुसार, शाम के समय शहर के चार प्रमुख स्थानों, नेतराम मघराज कॉलेज, डाइट कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय और रेलवे स्टेशन पर सायर बजाकर लोगों को आगामी बिजली कटौती के बारे में सूचित किया गया। इस दौरान नागरिकों की आवाजाही पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, ताकि यह अभ्यास वास्तविक आपातकालीन स्थिति जैसा लगे।