खेतड़ी पंचायत समिति में चिकित्सा शिविर आज, कर्मचारियों के स्वास्थ्य की होगी जांच
खेतड़ी पंचायत समिति में चिकित्सा शिविर आज, कर्मचारियों के स्वास्थ्य की होगी जांच
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : पंचायत समिति परिसर खेतड़ी में गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान खेतड़ी उपखंड के सभी विभागों के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित शिविर में फिजिशियन द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक निशुल्क दवाइयां मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से दो बजे तक किया जाएगा। शिविर में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आई टैक्निशियन, लैब असिस्टेंट सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।