झुंझुनूं में आज पहुँचेगी सगुनी यात्रा, सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा के तहत 16 तकनीकी दलों का गठन होगा
झुंझुनूं में आज पहुँचेगी सगुनी यात्रा, सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा के तहत 16 तकनीकी दलों का गठन होगा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग गुण नियंत्रण जसवन्तलाल खत्री के नेतृत्व में गुरूवार को जिले की गारण्टी अवधि की विभिन्न सड़कों के निरीक्षण के लिये 16 तकनीकी दलों का गठन किया जायेगा। इसके लिए आबूसर झुंझुनूं की राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सुबह 8 से 11 बजे तक विभाग के तकनीकी अधिकारियों के साथ-साथ महाविद्यालय के सिविल ब्रान्च के अन्तिम वर्ष के विधार्थियों को जिले की विभिन्न गारण्टी अवधि की सड़कों के मूल्यांकन प्रणाली के संबंध में अन्तिम प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद सगुनी यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में माधव सघन वन के अन्तर्गत वृक्षारोपण भी किया जाएगा। सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता महेन्द्र सिंह ने बताया कि सगुनी यात्रा राज्य के 30 जिलों का निरीक्षण पूरा कर चुकी होगी और गुरूवार को यह झुंझुनूं जिले में आएगी।