[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रक और एसयूवी की भिड़ंत, दो दोस्तों की मौत:एक घायल, दोस्त की शादी से लौट रहे थे; गाडराटा गांव के पास हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

ट्रक और एसयूवी की भिड़ंत, दो दोस्तों की मौत:एक घायल, दोस्त की शादी से लौट रहे थे; गाडराटा गांव के पास हुआ हादसा

ट्रक और एसयूवी की भिड़ंत, दो दोस्तों की मौत:एक घायल, दोस्त की शादी से लौट रहे थे; गाडराटा गांव के पास हुआ हादसा

बबाई : झुंझुनूं जिले के बबाई थाना क्षेत्र में एक ट्रक और एसयूवी कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। तीनों युवक दोस्त की शादी से लौट रहे थे। घटना खेतड़ी जयपुर स्टेट हाईवे पर गाडराटा गांव में बाबा सुंदरदास मंदिर के पास मंगलवार सुबह 5 बजे की है।

ट्रक और एसयूवी कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई
ट्रक और एसयूवी कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई

दोस्त की शादी से लौट रहे थे घर

थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि पिलानी निवासी सक्षम जांगिड़ (21) और गोठ हाल चिड़ावा निवासी राजेश कुमार (27) व पोटिया हाल पिलानी निवासी अंकित ओला (27) तीनों युवक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए ढाणी बैचावाली (बबाई) गए थे। जो अलसुबह वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान बाबा सुंदरदास मंदिर के पास कार और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे सक्षम और राजेश, अंकित घायल हो गए। हादसे की तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी बबाई पुलिस को दी।

जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सक्षम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं राजेश को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं अंकित का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव सुपुर्द किया जाएगा।

दो साल पहले हुई थी शादी

बता दें कि सक्षम गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। जिसके एक भाई है। सक्षम की दो साल पहले शादी हुई थी। जिसके एक 10 माह की बेटी है।

वहीं राजेश अविवाहित था, जो विदेश की एक कंपनी में काम करता है। जो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। राजेश के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं। राजेश का बड़ा भाई राजकुमार गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। अंकित भी अविवाहित है। जो नोएडा के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं।

Related Articles