सूरजगढ़ में स्यालू खुर्द हत्याकांडः चौथी आरोपी इन्द्रा देवी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूरजगढ़ में स्यालू खुर्द हत्याकांडः चौथी आरोपी इन्द्रा देवी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम स्यालू खुर्द में जमीन विवाद से जुड़े महिला हत्या मामले में चौथी आरोपी इन्द्रा देवी (65 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में तीन अन्य आरोपियों-महेंद्र सिंह भालोठिया, दाताराम, और सुशीला भालोठिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 28 अप्रैल 2025 को सुबह 10:10 बजे, निहाल सिंह (61) वर्ष, निवासी स्यालू खुर्द) अपने घर पर थे। उनकी पत्नी संतोष भी मौजूद थीं। इसी दौरान, निहाल सिंह के भाई महेंद्र सिंह, उनकी पत्नी सुशीला, बेटा पवन कुमार, दूसरा भाई दाताराम, और दाताराम की पत्नी इन्द्रा देवी ने लाठी, सरिया, धारदार हथियार, और महेंद्र सिंह ने सर्विस रिवॉल्वर लेकर निहाल सिंह के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए निहाल सिंह और संतोष पर ताबड़तोड़ मारपीट की। इस हमले में संतोष के सिर पर गंभीर चोटें आईं, और निहाल सिंह भी घायल हुए। संतोष को पहले सूरजगढ़ सीएचसी, फिर झुंझुनूं, और अंत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां 29 अप्रैल 2025 को उनकी मृत्यु हो गई। निहाल सिंह ने उसी दिन एसएमएस अस्पताल में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें महेंद्र सिंह, सुशीला, पवन, दाताराम, इन्द्रा, अंकित (महेंद्र का बेटा), निधि (अंकित की पत्नी), और कृष्णा (पवन की पत्नी) को नामजद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी हेमराज मीणा ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। महेंद्र सिंह, दाताराम, और सुशीला को पहले गिरफ्तार किया गया। अब इन्द्रा देवी को बगड़ के श्याम मंदिर के पास से दबोचा गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेसी में भेजा गया। पुलिस अन्य फरार आरोपियों-पवन, अंकित, निधि, और कृष्णा-की तलाश में छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान तेजी से आगे बढ़ रहा है।