पूर्व मंत्री गुढ़ा पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
पूर्व मंत्री गुढ़ा पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : श्री विश्वकर्मा सेवा मण्डल संस्थान खेतड़ी नगर के अध्यक्ष प्यारेलाल जांगिड़ के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा जिला परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ पर अमर्यादित टिप्पणी एवं अपमान करने पर विरोध जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की ज्ञापन में बताया कि झुंझुनूं के जिला परिवहन अधिकारी मक्खनलाल जांगिड़ द्वारा अवैध परिवहन गतिविधियों पर की गई कानूनी कार्यवाही से नाराज कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा पूर्व विधायक राजेन्द्र गुढ़ा के नेतृत्व में मखनलाल पर अभद्र भाषा ,जाति सूचक द्वारा अपमान और माँ-बहनों के लिए की गई अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल से समाज में आक्रोश है । पुर्व मत्री राजेन्द्र गुढ़ा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर प्यारेलाल जांगिड़, राधेश्याम जांगिड़, रामावतार जांगिड़, एडवोकेट विजय जांगिड़, एडवोकेट सुभाष बबेरवाल आदि मौजूद रहे।