एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन में नियुक्तियां:सुनील बुरड़क क्षेत्रीय सचिव बने, राधा किशन माली बीकानेर के सहायक महासचिव
एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन में नियुक्तियां:सुनील बुरड़क क्षेत्रीय सचिव बने, राधा किशन माली बीकानेर के सहायक महासचिव

सरदारशहर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन (एसबीआईएसए) ने जयपुर में सामान्य सभा का आयोजन किया। जयपुर सर्कल के महासचिव विनोद तंवर ने संगठन में नई नियुक्तियों की घोषणा की।
राधा किशन माली को बीकानेर अंचल का सहायक महासचिव बनाया गया है। सुनील बुरड़क को क्षेत्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राहुल भाटी और विकास गुलेरिया को जोनल सचिव नियुक्त किया गया है। पंकज वर्मा आरबीओ चूरू के संगठन सचिव बने हैं।
एसबीआईएसए ने सभी पदाधिकारियों का चयन उनके योगदान और प्रतिबद्धता के आधार पर किया है। संगठन को विश्वास है कि नए पदाधिकारी अपनी ईमानदारी और नेतृत्व से एसोसिएशन को आगे ले जाएंगे।