झुंझुनूं में 28 अवैध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में:ईंट भट्टे पर कर रहे थे काम, एक दिन पहले भी 7 लोगों को लिया था हिरासत में
झुंझुनूं में 28 अवैध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में:ईंट भट्टे पर कर रहे थे काम, एक दिन पहले भी 7 लोगों को लिया था हिरासत में

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सीआईडी इंटेलिजेंस जोन यूनिट और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच (डीएसबी) की संयुक्त टीम ने पचेरी कलां पुलिस के साथ मिलकर आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने पचेरी कलां थाना क्षेत्र के आरके ईंट भट्ठा, नावता की ढाणी से अवैध रूप से निवास कर रहे कुल 28 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।
सघन तलाशी अभियान जारी
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और उन्हें निर्वासित करने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पचेरी कलां थाना क्षेत्र स्थित आरके ईंट भट्ठे पर जांच की। इस दौरान, वहां 28 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पाए गए, जिनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। पूछताछ में इन सभी ने स्वयं को बांग्लादेश का नागरिक बताया और उनके पास भारत का नागरिक होने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश किया था। पचेरी कलां थाने में लाकर जब उनसे संदिग्धता के आधार पर और पूछताछ की गई, तो वे कोई भी यात्रा संबंधी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस इस संबंध में नियमानुसार आगे की कार्रवाई कर रही है।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि पचेरी कलां थाना क्षेत्र से पहले भी 7 अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था। आज की इस कार्रवाई के साथ, अब तक कुल 35 बांग्लादेशी नागरिकों को झुंझुनूं पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने मिलकर अंजाम दिया:
- मुनेश गिल, पुलिस निरीक्षक, सीआईडी जोन यूनिट, झुंझुनूं
- लियाकत अली, एएसआई, डीएसबी, झुंझुनूं
- सुरेन्द्र सिंह, एएसआई, सीआईडी जोन यूनिट, झुंझुनूं
- दिनेश कुमार, एएसआई, सीआईडी जोन यूनिट, झुंझुनूं
- कर्मवीर, एएसआई, सीआईडी जोन यूनिट, झुंझुनूं
- जयपाल, हेड कांस्टेबल 2553, डीएसबी, झुंझुनूं
- सूरजभान, कांस्टेबल 1190, डीएसबी, झुंझुनूं