किसान सभा फसल मुआवजे की मांग को लेकर गुढा तहसीलदार को आज देगी ज्ञापन
किसान सभा फसल मुआवजे की मांग को लेकर गुढा तहसीलदार को आज देगी ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की गिरदावरी तथा मुआवजे की मांग को लेकर किसान सभा मंगलवार को गुढ़ा गोड़जी तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगी। किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा ने बताया कि उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र में शनिवार और रविवार को ओलावृष्टि से किसनो की प्याज, सब्जी, कपास की फैसले पूरी तरह चौपट हो गई है। जिससे कई किसान सदमे में है। सरकार से फसल मुआवजे और गिरदावरी की मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील कर कहा कि मंगलवार को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय गुढ़ा गोड़जी पहुंचे।