अब निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं से लैस होंगे आंगनबाड़ी केंद्र:जिले के 70 केंद्रों को बनाया जाएगा इको फ्रेंडली और आदर्श
अब निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं से लैस होंगे आंगनबाड़ी केंद्र:जिले के 70 केंद्रों को बनाया जाएगा इको फ्रेंडली और आदर्श

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर पोषण देने के लिए 70 आंगनबाड़ी केंद्रों को निजी प्ले स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इन केंद्रों को इको फ्रेंडली और आदर्श रूप में विकसित किया जाएगा, जहां बच्चों को आकर्षक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

बाल विकास विभाग के उप निदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया- जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 70 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल और इको फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करके भेजा जा चुका है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रत्येक केंद्र के विकास पर लगभग 70 हजार रुपए का खर्च अनुमानित है।

सुविधाओं में होगा इजाफा…
- आकर्षण और सुविधाओं का संगम- योजना के पहले चरण में जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र को आदर्श रूप में विकसित किया गया है। इन केंद्रों की सूरत पूरी तरह से बदल दी गई है। रंग-बिरंगी इमारतों, आकर्षक वॉल पेंटिंग, बच्चों के अनुकूल फर्नीचर और आधुनिक शौचालयों ने इन केंद्रों को नया रूप दिया है। बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान और फिसल पट्टी लगाई गई है, साथ ही उन्हें सीखने के लिए टॉय किट और आरामदायक टेबल-कुर्सी उपलब्ध कराई गई है। शुद्ध पेयजल के लिए आरओ सिस्टम लगाया गया है और पोषण के महत्व को समझाने के लिए पोषण वाटिका भी विकसित की गई है। दीवारों पर बनी कार्टून चित्रकारी और प्रेरक कहानियां बच्चों के लिए एक खुशनुमा और सीखने योग्य माहौल बनाती हैं।
- सुविधाओं की कमी बनी थी चुनौती- विजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया-सरकार का मानना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की घटती संख्या का मुख्य कारण वहां मूलभूत सुविधाओं की कमी और नीरस वातावरण रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इन केंद्रों को निजी प्ले स्कूलों के स्तर पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इस पहल से न केवल बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी, बल्कि अभिभावकों का भी इन केंद्रों के प्रति विश्वास और जुड़ाव मजबूत होगा।
- हर ब्लॉक में बनेंगे पांच आदर्श केंद्र- विजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया-राज्य सरकार की योजना के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में कुल पांच आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में एक-एक केंद्र का आधुनिकीकरण किया जा चुका है, और आने वाले समय में शेष केंद्रों को भी इसी तरह विकसित किया जाएगा।