आफत बनकर आई बरसात, ओलावृष्टि से तरबूज की फसल हुई नष्ट
आफत बनकर आई बरसात, ओलावृष्टि से तरबूज की फसल हुई नष्ट

पचलंगी : खेतों में इन दिनों तरबूज, खरबुजा, मिर्ची, भिंडी, लौकी, टमाटर सहित अन्य फल, सब्जियों की फैसले लहलहा रही है। किसान मुकेश शर्मा किशोरपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 10 बीघा में फल व सब्जियों की खेती तैयार की थी। शनिवार को आसमान से बरसी आफत के कारण सब कुछ नष्ट हो गया। तरबूज की फसल तैयार थी बस सिर्फ मंडी में ले जाने का इंतजार था। लेकिन अचानक आसमान से आफत आने पर सब कुछ नष्ट हो गया। ओलों की चपेट से तरबूज बेल पर लगे ही फट गए।

मुनाफा तो दूर रहा लागत के भी टोटे-
किसान हरिराम सैनी, मक्खन राम सैनी, मुकेश शर्मा, धनाराम सैनी, कालू राम सैनी किशोरपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि साहूकार से कर्ज लेकर मुनाफे लिए फल व सब्जियों की खेती के की थी। विधि का विधान ऐसा रहा की शनिवार को आसमान से आफत आ गई जिससे सब कुछ नष्ट हो गया। राम रूठ अब तो राज की आस हैं।
इनका कहना
शनिवार को बदले मौसम में क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से उदयपुरवाटी उपखंड के चंवरा मंडल में ओलों का प्रभाव रहा। ओलावृष्टि से फल व सब्जियों में नुकसान हो गया संबंधित पटवारी और गिरदावर से सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे के बाद किसानों को उचित मुआवजा की जाएगी। दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी। – सुरेंद्र कुड़ी, नायब तहसीलदार उपतहसील गुड़ा।