जयपुर में नीट एग्जाम में डमी केंडिडेट गैंग पकड़ी:अरेस्ट 5 मेंबर से मिले ब्लूटुथ डिवाइस, AI से मिक्सिंग कर किया फॉर्म फिल
जयपुर में नीट एग्जाम में डमी केंडिडेट गैंग पकड़ी:अरेस्ट 5 मेंबर से मिले ब्लूटुथ डिवाइस, AI से मिक्सिंग कर किया फॉर्म फिल

जयपुर : जयपुर पुलिस ने नीट एग्जाम में डमी केंडिडेट गैंग के 5 मेंबर को अरेस्ट किया है। करणी विहार थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एग्जाम के फेक डॉक्यूमेंट, ब्लूटुथ डिवाइस सहित एडवांस में लिए 50 हजार रुपए भी बरामद किए है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली की ओर से नीट यूजी परीक्षा-2025 का आयोजन रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि करणी विहार इलाके में जगदम्बा नगर धाबास स्थित एबीडी प्रिसटाईन के फ्लेट में तीन-चार लड़के रहते है। नीट पेपर में फर्जीवाड़ा कर अनुचित साधनों का यूज कर एग्जाम में लाभ लेने के प्रयास में है। पुलिस टीम ने फ्लैट पर दबिश देकर आरोपी अजीत कुमार बराला (26) निवासी चिमनपुरा चौमू, सोहन लाल चौधरी (26) निवासी कुशलपुरा सामोद और जितेंद्र शर्मा (24) निवासी बिचपडी हरमाड़ा को धर-दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से मिले तीन ब्लूटुथ, दो ईयबर्ड, मोबाइल, 4 सिमकार्ड, 50 हजार रुपए और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोहन और अजीत की ओर से फर्जीवाड़ा कर अनुचित साधनों का यूज कर एग्जाम में लाख दिलाने के लिए पैसे लिए जाते है। डमी केंडिडेट के तौर पर जितेंद्र को तैयार किया गया है। फोन पर डमी केंडिडेट की फोटो एआई टूल से मिक्सिंग करके फॉर्म फिल किया गया था। अजीत और सोहन ने जितेंद्र को नीट एग्जाम में रोहित गोरा की जगह और 27 मई को होने वाली पेरा मेडिकल एग्जाम में संजय की जगह डमी केंडिडेट के रूप में एग्जाम देने के लिए तैयार किया था। पुलिस ने जितेंद्र के कब्जे से फेक एडमिट कार्ड और एडवास के तौर पर दिए 50 हजार रुपए बरामद किए है।
पुलिस पूछताछ में मूल केंडिडेट के नाम सामने आए। पुलिस ने दबिश देकर रोहित गोरा (20) निवासी मंगलम सिटी चौमूं और संजय चौधरी (19) निवासी गोविंद देवजी का रादा सामोद को भी अरेस्ट किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोहन और अजीत राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान (एनआईए) जोरावर सिंह से पीजी कर रहे हे। दोनों आरोपी जगदम्बा नगर में फ्लैट लेकर साथ रहते है। ऐश-आराम की जिंदगी और जल्द पैसा कमाने के चक्कर में फर्जीवाड़ा कर व अनुचित साधनों का यूज कर एग्जाम में पास करवाने के एवज में पैसे लेते है। आरोपी जितेंद्र बीएमसी कर रहा है, जिनका सिलेक्शन 2024 में एमबीबीएस कॉपर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कर्नाटक होने पर फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।