चूरू से समाजसेवी आरिफ खान दौलत खानी हज यात्रा की दूसरी उड़ान में हुए रवाना
मोहल्ले में गूंजा नारा लब्बैक अल्लाह हुमा लब्बैक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर ईदगाह मोहल्ले से हज मक्का मदीना की यात्रा पर जा रहे आरिफ खान दौलत खानी और बहन रोशनी बानो को रिश्तेदार एवं मोहल्ले वासियों ने बड़ी अकीदत के साथ हज के लिए रवाना किया आप जयपुर से एयर इंडिया प्लेन की दूसरी उड़ान में हज के लिए जा रहे हैं । आप हज के दौरान देश दुनिया में अमन चैन शांति भाईचारे के लिए दुआ करेंगे काफी संख्या में मोहल्ले वासियों ने आपको विदा किया मौलाना इमाम अनीस रजा ने सफर की दुआ पढी ।और कहा आपका सफर आसान हो सभी ने नारा लगाते हुए कहा लब्बैक अल्लाहूमा लब्बैक के नारे के साथ आपको रवाना किया। इस मौके पर रियाजत खान, गुलाम नबी खा पीर, अलाउद्दीन खान, शाहरुख खान, इंतजार खान, इनायत खा सलीमखानी, इमरान दिलावर, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, इरफान खान, नबी खान ,नवाब खान, सत्तार खान, अयूब खान, साबिर खान, इदरीश खान, सादिक खान, साहिल खान, आफताब खान, लक्की खान, ओवैस खान, आशु खान, राजा खान, अमन खान, आदि मौजूद रहे।