खेतड़ी वन विभाग की टीम ने रोहिडे़ की लकड़ियों से भरी तीन पिकअप जब्त की
खेतड़ी वन विभाग की टीम ने रोहिडे़ की लकड़ियों से भरी तीन पिकअप जब्त की

बुहाना : हरियाणा में सप्लाई की जा रही प्रतिबंधित रोहिडे की लकड़ियों से भरी तीन पिकअप गाड़ियों को जब्त किया गया है। खेतड़ी रेंजर मुकेश मीणा ने बताया कि झुंझुनूं डीएफओ उदाराम के निर्देशन में वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए सक्रिय थी। शनिवार दोपहर में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तीन प्रतिबंधित रोहिडे की भरी लकड़ियां पिकअप से हरियाणा में ले जाई जा रही है।
तुरंत वन विभाग की टीम ने पीछा किया तथा बुहाना के सागवा के पास तीनों पिकअप को घेर लिया। वन विभाग की टीम द्वारा पीछा किया तो उसमें से एक पिकअप में से लकड़ियों को खाली करके भागने की कोशिश की। लेकिन वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ ली। तीनों गाड़ियों को पकड़ने के बाद वन अधिनियम में कारवाई करते हुए सिंघाना वन विभाग की चौकी में जप्त किया गया है। साथ ही रेंजर ने बताया वन विभाग की टीम द्वारा लगातार लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। एक टीम को लकड़ी तस्करों के पीछे लगा रखा है। हरियाणा में ले जाने वाले तस्कर जो राजस्थान में सक्रिय हो रहे हैं उनकी धर पकड़ के लिए विशेष अभियान भी वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में रेंजर मुकेश कुमार मीणा, फोरेस्टर संजय कुमार, फोरेस्टर सत्यवान पूनिया, वनरक्षक जितेंद्र चौधरी, वनरक्षक अरुण सैनी आदि मौजूद रहे।
तिरपाल से ढककर की जाती है तस्करी
हरियाणा में ले जाने वाली कीमती लकड़ियों की तस्करी वन विभाग से बचने के लिए पिकअप को ढककर की जाती है। तस्कर जिस गांव से कीमती लकड़ियों को भरते हैं वहीं पर लकड़ियों से भरी गाड़ियों को पूरी तरह से तिरपाल से ढक दिया जाता है। उसके बाद कच्चे रास्तों से होते हुए हरियाणा में लकड़ियों को ले जाया जाता हैं।