विधायक हरलाल सहारण इस बार नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन
विधायक हरलाल सहारण इस बार नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पहलगाव में हुई अमानवीय त्रासदी से दुखी विधायक हरलाल सहारण इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे ।जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुई आतंकवादियों के द्वारा अमानवीय त्रासदी से व्यथित हैं उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। विधायक ने कहा प्रत्येकभारतवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त कर रहा है कि वे निश्चित रूप से आतंकवाद एवं उसके पालन पोषण करने वाले आकाओं को जड़ मूल से समाप्त कर देंगे।इस अवसर पर उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन किया कि वह पहलगाम में शहीद हुए उन परिवार के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करें उन्हें यह विश्वास दिलाए की पूरा देश उनके साथ खड़ा है उनके दुख में शामिल है।उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा किभारतीय सेना विश्व की सबसे बहादुर सेना है हमें अपनी सेना पर पूर्ण विश्वास है कि वो आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देगी।