डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत सरदारशहर में कार्यशाला:बापा सेवा सदन को पुनः शुरू करने की घोषणा, रिणवा ने दिया अनुसूचित जाति को आश्वासन
डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत सरदारशहर में कार्यशाला:बापा सेवा सदन को पुनः शुरू करने की घोषणा, रिणवा ने दिया अनुसूचित जाति को आश्वासन

सरदारशहर : सरदारशहर में भाजपा द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के सम्मान में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। बहादुरसिंह कॉलोनी स्थित पेंशनर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बीडीसी सदस्य सहीराम मेघवाल ने की।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने बापा सेवा सदन को पुनः शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्कूल भवन को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। रिणवा ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर जातिवाद और गरीबी का सामना किया, लेकिन संविधान में इसकी छाप नहीं दिखी।

नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने अनुसूचित जाति-जनजाति समाज को मुख्यधारा में लाने की प्रतिबद्धता जताई। मधुसूदन राजपुरोहित ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने बाबासाहेब का सिर्फ उपयोग किया, जबकि उनके द्वारा रचित संविधान की प्रशंसा पूरी दुनिया करती है।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा महामंत्री गुरु धानका, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर सतपाल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष निरंजन धानका समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जय भीम, जय संविधान और बाबासाहेब अमर रहें के नारे लगाए गए।