गुढ़ागौड़जी में पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने जताया आक्रोश
गुढ़ागौड़जी में पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने जताया आक्रोश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश(मोनू)
गुढ़ागौड़जी : जलदाय विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में पेयजल संकट के खिलाफ ऋषिपूरा मोहल्ले की महिलाएं सड़कों पर उतरीं और सुबह सुबह पम्प हाउस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि पिछले 2 महीने से पानी की एक बूंद तक उनके घर तक नहीं पहुंची है और लगातार बाहर से टैंकर मंगवा कर पानी की पूर्ति की जा रही है किशन गोरसिया ने बताया कि जल की पूर्ति पूरे गांव में भी हो रही हैं। कई बार शिकायत करने बड़ा जलदाय विभाग इतना सुस्त है कि शिकायत लेकर जाते हैं। मौके पर कोई अधिकारी नहीं मिलता और शिकायत दर्ज नहीं होती आज महिलाओं ने सुबह-सुबह पंप हाउस पहुंचकर पानी को खोलने से रोका उसी वक्त वहा तैनात कर्मचारियों ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की और यह आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में इस समस्या से निपटारा कर लिया जाएगा।