[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी निसार खान ‌हज ‌( मक्का मदीना ) यात्रा के लिए रवाना हुए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी निसार खान ‌हज ‌( मक्का मदीना ) यात्रा के लिए रवाना हुए

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी निसार खान ‌हज ‌( मक्का मदीना ) यात्रा के लिए रवाना हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय से ‌ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अपनी अहिल्या के साथ मक्का और मदीना की यात्रा के लिए रवाना हुए जिन्हें रिश्तेदार व मोहल्ले वासियों ने‌ बड़ी हि अकीदत के साथ ‌ फूल मालाओं से ‌ गुलपोसी कर गले मिलकर हज के लिए विदा किया। और कहा मक्का मदीने वाले से हमारा सलाम कहना कि हमें भी बुला लो‌ सभी ने वहां पर जाने के लीए दुआओं की गुजारिश की ‌ और कहां बड़े ही किस्मत वाले होते हैं वह लोग जिन्हें हज पर जाने का मौका मिलता है।

इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं ओर एडवोकेट अनवर खान, मुस्ताक खान, एडवोकेट हकीम अहमद खान,‌ ‌ मेजर खान, नासीर खान एडवोकेट, सलीम खान एडवोकेट, जावेद खान एडवोकेट,‌ आमिर खान एडवोकेट, ‌ हाजी आमीन खान, ‌ महबूब खान,‌ डॉ जे बी खान, आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में जाते वक्त रास्ते में जिला कलेक्टर के आगे बार काउंसलिंग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सैनी एडवोकेट, महेश प्रताप सिंह एडवोकेट, ‌शौकत खान एडवोकेट, ‌एडवोकेट अरुण सैनी, राजेंद्र सिंह राज पुरोहित ‌एडवोकेट, एवं ‌ काफी संख्या में लोगों ने आपका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। और कहा आपकी यात्रा मंगलमय हो और वहां जाकर‌ हज के मौके पर देश दुनिया के लिए अमन चैन शांति भाईचारे की दुआएं करें।

Related Articles