[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नालपुर में भक्त पूरणमल का पांच दिवसीय लख्खी मेला 5 मई से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नालपुर में भक्त पूरणमल का पांच दिवसीय लख्खी मेला 5 मई से

मान्यता है इस मंदिर में सैनिक को सुरक्षा, बांझ को पुत्र, कुंवारे को वधू, और बेरोजगार को नौकरी मिलती है-मेले में हैदराबाद,दिल्ली, जयपुर ,हरियाणा से भी हजारों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

शिमला : गांव नालपुर बिस्सा में भक्त पूरणमल बाबा चौरंगी नाथ का विशाल मेला 5 मई से 9 तक आयोजित होगा। मेला कमेटी सदस्य सूबेदार प्रभु दयाल ने बताया 5 मई को जात की स्थापना की जाएगी। 6 मई को देश के कोने-कोने से आए भक्त जात जडूला एवं धाम में स्थित तालाब में मिट्टी की छटाई करेंगे। 8 मई की रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के आकाशवाणी लोक कलाकार नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी बाबा का गुणगान करेंगे। 9 मई को प्रातः से ही बाबा के मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। जो पौराणिक विधि के अनुसार इस पांच दिवसीय मेले के दौरान बंद रहते हैं।

लोगों का मानना है कि यहां धाम में मनौती मांगने से बेरोजगार को नौकरी बांझ को बच्चा एवं कुंवारे को वधू मिलती है। इसीलिए हर वर्ष जिंनकी मनौती पूरी होती है वह है भक्त धाम में अपनी नौकरी की पहले महीने की पगार चढ़ाते हैं। यहां सबसे बड़ी बात यह भी बताते हैं कि देश आजाद होने के बाद आज तक इस गांव मैं कोई अब तक शहीद नहीं हुआ है जबकि यहां गांव के करीब हर घर में एक या दो फौजी हैं। दूरदराज से आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए ठहरने, भोजन एवं जलपान की व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा निशुल्क रहेगी। इसके अलावा मंदिर में मेले के दौरान बाबा पूरणमल सेवा समिति हैदराबाद के द्वारा तीन दिवसीय यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

7 मई को प्रातः 7 बजे से नवयुवक मंडल नालपुर द्वारा गांव की चौपाल से बाबा की विशाल निशान यात्रा एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा गाजे बाजे से निकाली जाएगी। निशान पदयात्रा में बाबा का सुंदर दरबार सजाया जाएगा। तथा बाबा पूरणमल की अखंड ज्योत के साथ दरबार रथ के साथ चलेगा। नवयुवक मंडल के शेर सिंह ठेकेदार ने बताया कि निशान यात्रा की तैयारियां जोरों से की जा रही है।

Related Articles