गलोयल ग्राम पंचायत को खेतड़ी तहसील में जोड़ने व पुनर्गठन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गलोयल ग्राम पंचायत को खेतड़ी तहसील में जोड़ने व पुनर्गठन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत लोयल के नागरिकों ने ग्राम पंचायत लोयल को पुनः खेतड़ी तहसील में जोड़ने व ग्राम पंचायत के पुनर्गठन को रोकने की मांग को लेकर जिला कलक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत नीमकाथाना जिला बनने से पहले खेतड़ी तहसील में शामिल थी। जिसे नीमकाथाना जिला बनने पर गुढ़ा गोडजी तहसील में शामिल कर दिया गया था। अब नीमकाथाना जिला निरस्त हो चुका है। अतः समस्त ग्राम वासियों की मांग है कि ग्रामीणों की समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए ग्राम पंचायत लोयल पुनः खेतड़ी तहसील में शामिल किया जाए।
वर्तमान में हमारी ग्राम पंचायत की तहसील गुढ़ा गोडजी, पंचायत समिति खेतड़ी, उपखण्ड कार्यालय झुंझुनू, डिप्टी कार्यालय नवलगढ़, पुलिस थाना गुढ़ा गोडजी, सहकारी समिति सुल्ताना है। जिससे ग्राम वासियों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए समस्त ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि ग्राम पंचायत लोयल को खेतड़ी तहसील में जोड़कर इन समस्याओं से निजात दिलाई जाए।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में लोयल सरपंच महेंद्र काजला, बलवीर काजला, परशुराम रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश दाधीच, हंसराम मास्टर, ओमप्रकाश काजला, गंगाधर काजला, धर्मपाल काजला, दिलीप काजला, सुमेर काजला,ओमप्रकाश बाबु,मनीराम, संजय मीणा, सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।