[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में ‘‘रास्ता खोलो अभियान‘‘ हुआ शुरू : पहले दिन झुंझुनूं में खोले गए करीब एक दर्जन रास्ते


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में ‘‘रास्ता खोलो अभियान‘‘ हुआ शुरू : पहले दिन झुंझुनूं में खोले गए करीब एक दर्जन रास्ते

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहाः जिलेवासियों को मिलेगा फायदा, जो परिवाद मिले, उनकी भी सूची बनाकर अधिकारियों को सौंपी गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्राी भजनलाल शर्मा ने बंद रास्तों को खोलकर आमजन को राहत देने के लिए ‘‘नया रास्ता‘‘ दिखाया है। दरअसल पूरे प्रदेश में 1 मई से ‘रास्ता खोलो अभियान’ शुरू किया गया है। जिसके तहत झुंझुनूं में भी पहले दिन एक दर्जन के करीब बंद रास्तों को अधिकारियों ने खुलवाया है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जो परिवाद उपखंड स्तर, जिला स्तर या फिर राज्य सरकार पर रास्तों के विवाद के प्राप्त हुए हैं। उन सभी को सूचीबद्ध करके संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए हैं। ताकि अधिकारी आपसी समझाईश और कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए इन रास्तों को खुलवाकर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान में राजस्व रिकार्ड में दर्ज वे सार्वजनिक रास्ते, जिनके बंद होने से बड़ी संख्या में काश्तकार या ग्रामवासी प्रभावित हैं, ऐसे प्रचलित रास्ते, जिनका उपयोग ढाणियों में रहने वाले लोग करते हैं और जो अवरुद्ध हो चुके हैं व ऐसे रास्ते जो राजस्व रिकॉर्ड में चौड़े दर्ज रास्ते, जो मौके पर केवल पगडंडी के रूप में अस्तित्व में हैं,उन्हें वास्तविक चौड़ाई में पुनः निर्मित करवाने, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251 के तहत निर्णीत रास्ते, जिनका क्रियान्वयन अभी तक नहीं हुआ है और साथ ही जिन रास्तों का रिकॉर्ड में अंकन नहीं हुआ है, उनका भी अभियान के दौरान सर्वेक्षण कर रिकॉर्ड में दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान से झुंझुनूं में सैंकड़ों की संख्या में रास्तों का विवाद निपटेगा और बंद पड़े रास्ते भी खुलेंगे।

Related Articles